नासा की प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता : भारतीय छात्र भी हिस्सा लेंगे
स्टेटमेंट टुडे न्यूज़ एजेंसी : ह्यूस्टन। 23 जून, भारत की ओर से चार छात्राओं समेत 13 इंजीनियरिंग छात्रों का एक दल नासा की प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। यह प्रतियोगिता रिमोट संचालित वाहनों को डिजाइन करने और बनाने को लेकर है। मुंबई स्थित मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट से ‘स्क्रूड्राइवर्स’ नामक यह दल विभिन्न देशों से आए 40 अन्य दलों के साथ 15वीं वाषिर्क अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल कंपीटिशन’ में स्पर्धा करेगा।...