28 फरवरी से भोले सालार में तीन द्विवसीय उर्स का आयोजन
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर के कालपी मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित हजरत शेख अलाउद्दीन कुरैशी उर्फ़ भोले सालार चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने में 147वां उर्स शरीफ 28 फरवरी एवं 1 तथा 2 मार्च को आयोजित होगा।दरगाह परिसर में ताहिर चिश्ती बरेली,मंसूर -मतलूब निज़ामी फर्रुखाबाद ,कमर वारसी फतेहपुर ,जुबेर सुल्तानी देहली,अजीम नाजा मुम्बई आदि नामी गिरामी पार्टियां अपना-अपना कलाम एवं कव्वालियां प्रस्तुत करेंगे। इंतजामियां कमेटी के सदस्यों की ओर से उर्स को सम्पन्न कराने के लिए...