बिहार विधान सभा के उपचुनाव में जेडीयू की हार नीतीश कुमार की व्यक्तिगत हार है : NCP
स्टेटमेन्ट टुडे /Statement Today / समाचार एजेंसी: इम्तियाज़ अहमद /रिपोर्टर : पटना, बिहार के जोकिहाट विधान सभा के उपचुनाव में जेडीयू की हार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यक्तिगत हार है। इस हार से श्री नीतीश कुमार ने बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है, उन्हें अपने पद से अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए। इस उपचुनाव के नतीजे ने इस बात का भी संकेत दिया है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार द्वारा जनादेश का अपमान...