फ़िलिस्तीनियों का समर्थन, मानवीय और घार्मिक आधार पर – आयतुल्ला खुमेनी
Statement Today अब्दुल बासिद/ब्यूरो मुख्यालय – आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि वर्तमान समय में अमरीका और उसके कुछ घटक, डील आफ सेंचुरी को लागू करने के प्रयास कर रहे हैं किंतु वे इसमें विफल रहेंगे। वरिष्ठ नेता ने बुधवार की शाम विश्वविद्यालयों के छात्रों और प्रोफेसरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का विश्व क़ुद्स दिवस, विगत के वर्षों की तुलना में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अमरीका...