विधानमंडल के विशेष सत्र में CM बोले, सदन से विपक्ष की गैरहाजिरी बापू का अपमान
Statement Today जेड ए खान /सह सम्पादक: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार से शुरू हुए विधानमंडल के विशेष सत्र में कहा कि जब सदन में सतत विकास लक्ष्य (SDG) पर चर्चा की घड़ी आई है, उस समय विपक्ष गैरहाजिर है। यह सदन की अवमानना के साथ गरीबों और बापू का अपमान है। विपक्ष के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा कि गांधी जी ने जिन आदर्शों और...