स्टेटमेंट टुडे न्यूज़ / एजेंसी:
जयपुर। नोटबंदी को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष ने सरकार को घेर रखा है वहीं इसके खुद के एक विधायक ने अपने बयान से यह मुश्किलें बढ़ा दी है। राजस्थान के भाजपा विधायक ने कहा है कि अंबानी और अडानी को पहले से ही 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने की खबर थी।
जानकारी के अनुसार यह बयान राजस्थान के कोटा से विधायक भवानी सिंह राजावत ने दिया है। सोशल मीडिया में आए एक वीडियो में भवानी सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि 500 और 1000 के नोट बंद होने की जानकारी अंबानी और अडानी को पहले से ही थी। उन्हें हिंट दे दिया गया था।
राजावत यहीं नहीं रूके और उन्होंने नए जारी हुए नोटों को लेकरक हा कि उनकी क्वालिटी थर्ड क्लास है।
वीडियो वायरल होने के बाद राजावत ने मीडिया से कहा कि यह केवल कुछ पत्रकारों से ऑफ रिकार्ड बातचीत थी और अब उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। राजावत ने कहा कि वीडियो में जो दिखाया गया है ऐसा मैंने कुछ नहीं कहा है।