स्टेटमेंट टुडे न्यूज़ / एजेंसी:
रायपुर। आयकर विभाग के जांच के घेरे में आए मोवा स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक ने छह करोड़ 25 लाख रुपए सरेंडर किए हैं। वहीं अमित सेल्स के रायपुर और बिलासपुर में तीनों ठिकानों पर जांच दूसरे दिन भी जारी रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बालाजी अस्पताल में दस्तावेजों की जांच में बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बड़ी के साक्ष्य मिले। इसके बाद अस्पताल संचालक ने खुद ही सवा छह करोड़ रुपए सरेंडर कर दिया, लेकिन अमित सेल्स ने अब तक अघोषित आय की जानकारी विभाग को नहीं दी है।
इसी वजह से उसके तीनों ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार सर्वे में नोटबंदी के बाद हुई खरीदी- बिक्री और लेन-देन की पड़ताल की जा रही है। कर्मचारी सहित अन्य लोगों को किए गए भुगतान को भी जांच के दायरे में रखा गया है।
जांच में लगे आयकर अफसरों ने अमित सेल्स के कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में रखा है, लेकिन अभी दस्तावेज जब्त किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। सर्वे में शामिल सूत्रों के अनुसार अमित सेल्स में भी टैक्स चोरी के साक्ष्य मिल रहे हैं। वहां जांच शनिवार को भी जारी रहने का अनुमान है।