स्टेटमेंट टुडे न्यूज़ एजेंसी:
नई दिल्ली : प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के पास वर्तमान में सूचना, पर्यटन, धमार्थ कार्य विभाग के साथ-साथ महानिदेशक पर्यटन, सी0ई0ओ0 यूपीडा एवं उपसा का भी कार्यभार है। अवस्थी इससे पूर्व भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आज ही दिल्ली से लौटे हैं जहाँ उन्होंने केन्द्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तथा केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री पियूष गोयल से भी मुलाकात की। राज्यपाल दिल्ली में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक पर बनी फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ तथा ‘राजपथ से कोकपथ’ के प्रथम प्रदर्शन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु कल दिल्ली गये थे।
previous
संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत समस्त कर्मचारियों “कर्मचारी नामांकन योजना-2017” के अन्तर्गत नामांकित किया जाये : मुख्य सचिव
next