स्टेटमेंट टुडे न्यूज़ / एजेंसी:
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे कांग्रेस के नौ और तेलुगु देशम पार्टी(तेदेपा) के दो विधायकों को आज एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी कांग्रेस के सदस्य अन्य पार्टियों के विधायकों के अपनी पार्टी छोड़ करके सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष एस मधुसूदन चारी ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारंभ की,कांग्रेस सदस्य हाथों में तख्ती ले कर अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की जिसका विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद विधाई कार्य मंत्री टी हरीश राव ने एक प्रस्ताव पारित करके इन सदस्यों को निलंबित कर दिया।
previous
मुंबई में 1 करोड़ 40 लाख रुपये के नये नोट जब्त किये गए!
next