Statement Today
इम्तियाज़ अहमद / रिपोर्टर बिहार : पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का आरोपी सुमित तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि उडुपी
पुलिस की मदद से उसे दबोच लेने में कामयाबी मिली है। पुलिस के अनुसार ,आरोपी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली थी। मंगलवार को पुलिस को पता चला कि सुमित ने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से 5 चाकुओं का सेट खरीदा
था, जिसे बेंगलुरु के एक दोस्त की लॉगइन आईडी से ऑर्डर किया है। अंशुबाला का परिवार आरोप लगा रहा था कि सुमित ने मां के पटना जाने के बाद से ही हत्या की योजना बना ली थी।पुलिस ने भी पूर्व प्लैनिंग के साथ किए गए मर्डर केस की तरह जांच आगे बढ़ा रही है। आपको बताते जाए कि गाजियाबाद में एक इंजीनियर ने पत्नी और बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद इसका वीडियो बनाकर साले को भेज दिया। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-4 में रहने वाले सुमित कुमार ने शनिवार रात इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। सुमित पिछले चार महीने से बेरोजगार चल रहा है।
previous
SC ने राहुल गांधी से पूछा चौकीदार कौन है
next