Statement Today
संवाददाता लखनऊ :प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 2,40,854, पोस्टर्स के 19,59,151, बैनर्स के 7,07,967 तथा अन्य मामलों के 9,78,702 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,08,803, पोस्टर्स के 3,80,958, बैनर्स के 2,26,934 तथा अन्य मामलों के 1,58,361 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3330 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1063 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
previous
पत्नी को इस वजह से पसंद नहीं था पति, पेट्रोल डालकर आग लगाई
next