गोरखपुर त्रासदी: ‘आठ साल बाद ज़ुड़वाँ बच्चे हुए थे, आठ दिन भी नहीं रहे’
स्टेटमेंट टुडे / समाचार एजेंसी: अब्दुल बासित / ब्यूरो मुख्यालय: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में अपने जुड़वाँ बच्चों को ख़ोने वाले एक परिवार ने दर्द बयां किया है. ‘एक हफ़्ता मेरे बच्चों को अस्पताल में भर्ती रखे, मुझे और बच्चों की माँ तक को मिलने नहीं दिया जाता था, रोज़ दो सीरिंज ख़ून निकालते थे डॉक्टर. ख़ून कम हो गया तो हमने अपना ख़ून दिया लेकिन फिर भी उन्हें बचा नहीं पाया.’ गोरखपुर के बाघागाड़ा गांव के रहने...