भागीरथी एन्क्लेव अपार्टमेन्ट रेजीडेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर-2 बी, अवध बिहार योजना, में विवाद
Statement Today लखनऊ ब्यूरो मुख्यालय: RWS भागीरथी, एन्क्लेव की सामान्य सभा दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को पूर्व निर्धारित तिथि पर नियत समय 11 बजे दिन में शुरू हुई। परन्तु सचिव, RWS द्वारा Joint Owner को बैठक में प्रतिभाग करने से एक दिन पूर्व रोक लगा दी और कहा गया कि Joint Owner के मामलों में प्रथम Owner ही प्रतिभाग करेंगे। जबकि RWS की नियमावली के धारा 4(1) के अनुसार संयुक्त स्वामित्व की दशा में दोनों...