Statement Today
अब्दुल बासिद/ब्यूरो मुख्यालय: लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में अब चुनाव आयोग ने आजम खान पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आजम खान पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके चलते आजम खान 48 घंटो तक ना तो चुनाव प्रचार कर पाएंगे ना ही अन्य सार्वजनिक राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले पाएंगे। यह प्रतिबंध बुधवार सुबह 6ः00 बजे से लागू होगा। गौरतलब है कि आजम खान पर चुनाव आयोग 72 घंटे के लिए पहले भी प्रतिबंध लगा चुका है|
दरअसल बीते दिनों आजम खान ने अधिकारियों को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था सपा नेता ने कहा था कि ‘जहां जिले के अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं कि वह वोट देने के लिए न जाएं। पूरे देश भर में रामपुर एकमात्र ऐसा शहर है जहां खास वर्ग के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वे मतदान न कर सके उनके दुकानों को लूटा जा रहा है उसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है।’
वहीं चुनाव आयोग ने सपा नेता आजम खान के इस बयान को भड़काऊ माना है और अपने आदेश में कहा कि ‘आजम खान ने जिला चुनाव तंत्र और धर्म को लेकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है ताकि चुनाव में ध्रुवीकरण किया जा सके। यह सिर्फ उनकी संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं था, जहां उन्होंने भाषण दिया बल्कि डिजिटल युग में सूचनाओं के तेज फैला के कारण अन्य क्षेत्र तक भी यह बात गई।’
गौरतलब है कि आजम खान ने बीते दिनों रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर भी विवादित की थी। जिसके बाद उन्हे काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। वही चुनाव आयोग ने भी सपा नेता पर कार्रवाई करते हुए 72 घंटे तक चुनाव प्रचार न करने का प्रतिबंध लगा दिया था।
previous
तपिश ने रोके कदम, चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मात्र 58 फीसदी वोटिंग
next