विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा, कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण तथा उनके उन्नयन हेतु करियर गाइडेन्स प्रदान करने के निर्देश

Aug 1, 2023 - 23:20
 0  1342
विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा, कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण तथा उनके उन्नयन हेतु करियर गाइडेन्स प्रदान करने के निर्देश

Statement Today

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो लखनऊ : महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, विजय किरन आनन्द ने योजना भवन, लखनऊ के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों की विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण अवस्थापना सुविधाओं/ अनुरक्षण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर कराये जाने के निर्देश दिये। 

यह भी निर्देश दिये कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा योजनान्तर्गत आच्छादित विद्यालयों में सम्पादित कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यकतानुसार कार्यों का आगणन तैयार कराने के निर्देश समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दिये ।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर समयबद्ध रूप से फीड कराये जाने निर्देश दिये गये। साथ ही राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ऑनलाइन अवकाश आवेदन तथा स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत भवन निर्माण, विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण, शौचालय निर्माण एवं पेयजल सुविधा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के शत्-प्रतिशत शिक्षकों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा, कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण तथा उनके उन्नयन हेतु करियर गाइडेन्स प्रदान करने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव क्रमशः रूपेश कुमार, वेदपति मिश्र, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता के अतिरिक्त डॉ० महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक (मा०), उ०प्र०, समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा०) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow