जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से करें निस्तारण - ब्रजेश पाठक

Statement Today
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो लखनऊ : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज विधान सभा स्थित अपने शासकीय कार्यालय में पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ व नगर आयुक्त लखनऊ और जनप्रतिनिधियों के साथ जनसमस्याओं को लेकर एक संयुक्त बैठक की।
उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु जनप्रतिनिधियों से समन्वय, निरन्तर संवाद स्थापित करते हुए कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के लिए कार्य करते हैं, अतः किसी जनप्रतिनिधि द्वारा जनसमस्याओं को लेकर कोई शिकायत की जाये तो उसको गम्भीरता से सुनकर निस्तारित किया जाय।
ब्रजेश पाठक ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय सभी पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय एवं संवाद बनाये रखे। जनप्रतिनिधियों को स्थानीय परिस्थितियों की अच्छी समझ होती तथा जनता के नियमित सम्पर्क में रहने के कारण जनता उनकी बात को मानती है, अतः जनप्रतिनिधिकानून व्यवस्था की स्थापना और अपराध नियंत्रण में पुलिस मित्र की भूमिका में कार्य कर सकते हैें।
उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ को निर्देशित किया कि रोजमर्रा की समस्याओं के निस्तारण की प्रभावी मॉनीटरिंग किया जाय। सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे निराश्रित पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगजन पेंशन आदि के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक समस्याअेां का त्वरित निस्तारण कराया जाय। साथ ही आय/जाति/निवास आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने में जनता को कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा जाय।
उपमुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त लखनऊ को निर्देश दिया कि बरसात के कारण शहर में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए नालियों/सीवरों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। उन्होंने कहा नालियों की सफाई के साथ ही सड़कों की मरम्मत और नियमित कूड़ा उठाने का कार्य भी होता रहे। अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी जमीन का सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपड़ या किसी अन्य माध्यम से सदुपयोग कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि अतक्रमण से मुक्त जमीन पर दोबारा अतिक्रमण न हो इसका ध्यान रखा जाय। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नियमित एन्टीलार्वा का छिड़काव व फागिंग करायी जाय।
बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0वी0 शिरोडकर, नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम एवं लखनऊ जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






